कुख्यात बदमाश डालू को खीरी पुलिस ने किया ढेर





लखीमपुर-खीरी। जिले मे आतंक व अपराध का पर्याय बने शातिर अपराधी बग्गा सिंह व डालू गुप्ता की पुलिस के संग हुयी मुठभेड़ मे डालू को पुलिस ने मार गिराया जबकि बग्गा सिंह व उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने मे सफल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह थाना निघासन के ग्राम लुधौरी के मजरा गोविन्दपुर फार्म मे गोपाल सिंह के घर पर कुख्यात बदमाशों के एकत्र होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह व एसओ निघासन आर0के0 यादव समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुचकर बदमाशो की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश असलहा लहराते हुए वहां से निकले और पड़ोस मे स्थित गन्ने के खेत मे छिप गये, पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए फायरिंग शुरु कर दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गये तथा बदमाशो की घेराबंदी मे अपना सहयोग दिया। बदमाशो व पुलिस टीम के बीच कई घण्टो तक हुयी अन्धाधुन्ध फायरिंग मे कुख्यात अपराधी सचिन उर्फ डालू गुप्ता पुत्र पवन कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला हांथीपुर थाना कोतवाली सदर, के पेट व पैर मे गोली लगने से वह बुरी तरह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा जिसकी अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गई जबकि बग्गा सिंह खेत से निकलकर बिहारीपुरवा गांव की ओर भागा और उसने रास्ते पर जा रहे एक लड़के की साइकिल छीन ली।

पुलिस ने बग्गा का पीछा करके काम्बिंग शुरु की लेकिन इस बीच बग्गा व उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक मृतक डालू गुप्ता व फरार बग्गा सिंह कुख्यात अपराधी है, इन पर जनपद के निघासन, तिकोनिया, धौरहरा, सिंगाही व लखीमपुर समेत अन्य थानो मे लूट, डकैती, फिरौती, बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराधों के मुकदमे पंजीकृत है।

साथ ही डालू पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बारह हजार रुपये के ईनाम की घोषणाा भी की थी। पुलिस ने डालू के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post