संदिग्धावस्था मे हुयी युवक की मौत, हत्या की आशंका



लखीमपुर-खीरी। जिले के मैगलगंज थाना की चैकी औरंगाबाद के अन्तर्गत ग्राम खूटी बुर्जुग मे एक युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खूटी बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय रोशन पुत्र बटेसुर यादव, बुधवार को दोपहर मे अपने घर से टैक्टर टाली व रेजर लेकर भाडे हेतु ग्राम नदौआ निवासी श्यामू सिहं पुत्र रामपाल व अनूप पुत्र गंगाराम के साथ ग्राम जमुही जनपद शाहजहांपुर गन्ना बोने के लिये ले गया था।

बताते है कि गन्ना बुवाई करके सभी लोग गुरुवार शाम करीब छः बजे वापस मैगलगंज भी आ गये थे यहां आकर इन सभी लोगो ने खूब शराब पी और फिर सभी लोग अपने घर के लिये रवाना हो गये लेकिन देर रात तक रोशन के घर न पहुचने पर उसके परिजनो ने जब उसकी तलाश शुरु की तो रात करीब 12 बजे तिरकौलिया मौड के पास खड़ी टैªक्टर ट्राली मे रोशन मृत अवस्था मे पडा मिला।

घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है। मृतक के पिता का आरोप है कि रोशन की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है।

इस मामले की जानकारी करने पर थानाध्यक्ष आनन्द शाही ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी श्यामूू पुत्र रामपाल व अनूप पुत्र गंगाराम के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post