शीशम के बोटे बरामद, तीन लोग गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। बहराइच जिले के कतरनियां जंगल से काटकर दो डनलपों से लाई जा रही बेशकीमती शीशम की लकड़ी को जिले के थाना निघासन की इलाकाई पुलिस ने बरामद कर तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए व्यक्तियो में क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। एसओ आरके यादव के मुताबिक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग कतरनियां जगंल से शीशम की लकड़ी काटकर दो डनलपों में भरकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने गांव गजियापुरवा पुल के निकट घेराबंदी की तथा रात करीब दो बजे आए दो डनलपों पर लदी 11 बोटा शीशम की लकड़ी बरामद कर पुलिस ने गांव पठाननपुरवा निवासी अबरार, गांव नवाजपुरवा निवासी कलीम, इकराम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सूचना पर करतनियां घाट के वन दरोगा मयंक पांडेय व वनरक्षक अब्दुल अजीज ने थाना पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। बरामद लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।

एसओ ने बताया कि गांव पठाननपुरवा निवासी अबरार हिस्ट्रीशीटर है, उस पर एक दर्जन से अधिक हत्या, जानलेवा हमले सहित कई संगीन धाराओं के मुकदमें दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post