लखीमपुर-खीरी।
थाना कोतवाली सदर इलाके मे पुलिस ने एक सब्जी आढ़ती को एक महिला संग रंगरेलिया
मनाते हुए पकड़ा है। पुलिस दोनो आरोपितो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शहर के मोहल्ला थरबरनगंज मे सब्जी आढ़ती इमदाद अली को
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शादीसुदा महिला संग रंगरेलिया मनाते रंगे हाथो धर
दबोचा। पकड़ी गई इस महिला के साथ पुलिस उसके बच्चे को भी अपने साथ कोतवाली ले आयी
और काफी देर आरोपी महिला को उसके बच्चे सहित कोतवाली मे बिठाये रखा।
पहले तो
पुलिस मामला रफा दफा करने मे लगी रही लेकिन मीडिया के कोतवाली पहुचने के बाद पकड़ी
गई महिला को शहर कोतवाल शिव शम्भू जायसवाल ने महिला थाना भिजवाया। इस मामले की
जानकारी करने पर शहर कोतवाल कुछ भी कहने से बचते रहे।
क्षेत्राधिकारी
सदर एम0पी0 सिंह ने बताया कि पकड़े गये महिला व पुरुष दोनो बालिग है, पुलिस जांच कर
रही है जल्द ही सुसंगत धाराओ मे इनके विरुद्ध मुकदमा लिखा जायेगा। आपको बताते चलें
कि दोपहर की इस घटना का मुकदमा पुलिस ने शाम आठ बजे तक दर्ज नहीं किया था और पुलिस
इस मामले को रफा दफा करने के मूड मे लग रही थी।
Post a Comment