लखीमपुर-खीरी। जिले मे कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने हेतु पुलिस
अधीक्षक ने 14 उपनिरीक्षको व 02 एचसीपी को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अरविन्द सेन ने उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी
यादव को चौकी प्रभारी नकहा से चौकी प्रभारी रोडवेज को किया गया स्थानान्तरण निरस्त
कर दिया। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा को चौकी प्रभारी नकहा से थाना
फरधान, फूलचन्द्र को चौकी प्रभारी बिजुआ थाना भीरा से चौकी प्रभारी मोहम्मदी, ऋषि
देव सिंह को चौकी प्रभारी से मोहम्मदी से चौकी प्रभारी बिजुआ थाना भीरा व राम
चन्द्र को थाना फरधान से चौकी प्रभारी रोडवेज थाना कोतवाली सदर, नन्द लाल राम को
थाना मितौली से थाना नीमगांव स्थानान्तरित किया गया।
इसी क्रम मे धर्मदास सिद्धार्थ को थाना कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी
जेलगेट थाना कोतवाली सदर व विजय सिंह को चौकी प्रभारी जेलगेट से पुलिस लाइन,
अरविन्द कुमार सरोज को थाना निघासन से थाना खीरी तथा तपेश्वर सागर को पुलिस लाइन
से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना गोला, उपनिरीक्षक मंजेष यादव को चौकी प्रभारी संसारपुर
थाना मैलानी से थाना मैगलगंज स्थानान्तरित किया गया।
उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र यादव को क्राइम ब्रांच से स्वाट टीम व प्रमोद
कुमार सिंह को चैकी प्रभारी अमीरनगर थाना मोहम्मदी से प्रभारी स्वाट टीम तथा कल्लू
सिंह को कोतवाली मोहम्मदी से चैकी प्रभारी अमीरनगर थाना मोहम्मदी स्थानान्तरित
किया गया। इसके अलावा एसपी ने एचसीपी अलोपी प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना मैलानी व
ओंकार सिंह को थाना ईसानगर से थाना निघासन स्थानान्तरित किया है।
Post a Comment