...तो इस तरह पता होगा कि लड़की भी आपको चाहती है या नहीं




ब्यूरो। अगर आप अपने स्कूल, कॉलेज या आफिस की किसी लड़की पर मरते हैं यानि उस पर फिदा हैं और यह जानना चाहते हैं कि वह भी आपसे प्यार करती है कि नहीं, तो आपको आज हम बतायेंगे कुछ ऐसे अनोखे तरीके जिनसे आप भी जान सकेंगे कि वह लड़की भी आपको चाहती है या नहीं....?

सबसे पहले आप यह जान लें कि जो लड़की किसी लड़के को पसंद करती है वह उसके लिए सचेत रहती है। दूसरा संकेत यह कि जब आप दूसरी लड़कियों से बात करते हैं तो क्या उसे बुरा लगता है ? क्या वह इन बातों को लेकर आपकी टांग खींचती है ? अगर ऐसा है तो इसका मतलब है कि वह चाहती है कि आप केवल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करें और उसे ही अहमियत दें।

इसके अलावा यदि लड़की आपको चाहने लगी है तो उसके अंदर आपके बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा होने लगती है। आपसे बातों बातों में जब वह आपकी पसंद-नापसंद, आपकी हॉबी, आपकी फैमिली या फिर जॉब के बारे में जानना चाहे तो आप समझ जाइये कि वह आपकी लाइफ में इंट्रेस्टेड है। अक्सर लड़कियों की यह आदत होती है कि वह जब कोई नया रिलेशनशिप शुरु करती हैं तो वह पूरी जांच पडताल कर लेती हैं।

इसके अलावा एक और संकेत यह है कि प्यार में पडी लड़की कभी भी अपनी बात को छुपा नहीं पाती। उस लड़की की बाते और चाल-ढाल सब कुछ बदल जाता है। अगर वह आपको लगातार देखती रहती हो या फिर आपके सामने अपने बालों की लट उमेठती हो तो मतलब साफ है कि वह आपका ध्यान अपनी ओर खीचना चाह रही है ऐसे मे उसकी आंखों में चमक साफ देखने को मिलेगी।

अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और यदि उसके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आप समझ जाइए कि वह लड़की भी आप पर फिदा है।

साभार पर्दाफाश....

Post a Comment

أحدث أقدم