लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना मोहम्मदी इलाके मे बीती रात अज्ञात चोरो ने एसडीएम बंगले के सामने
स्थित दो दुकान का शटर तोड़ककर हजारो की नकदी समेत सारा सामान पार कर दिया।
मिली
जानकारी के अनुसार कस्बे के गोला शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित एसडीएम बंगले के सामने
सुरेश चन्द्र वर्मा की हार्डवेयर की दुकान है तथा पीएनबी बैंक के पास दीपेन्द्र
वर्मा की आटोस्पेयर्स की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरो ने इन दोनो दुकानो के शटर
तोड़कर दुकानो मे रखी हजारो की नकदी व सारा सामान चोरी कर लिया।
सुबह जब
दुकान मालिक दुकान पहंुचे तो उन्हे दुकान मे हुयी चोरी का पता चला। घटना की सूचना
मिलने पर पहंुचे प्रभारी निरीक्षक ने मौका मुआयना किया। दुकान मालिक दीपेन्द्र
वर्मा के मुताबिक उनकी दुकान से बारह हजार की नकदी व 98 हजार के स्पेयर पार्ट्स
चोरी हुए है।
दूसरे
दुकानदार सुरेश वर्मा के अनुसार उनकी दुकान से 48 हजार की नकदी व 55 हजार रुपये का
सामान चोरो ने पार कर दिया। दोनो दुकान मालिको की तहरीर पर पुलिस ने मामले की
रिपोर्ट दर्ज की है।
Post a Comment