लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश शासन के लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग के
प्रमुख सचिव चन्द्र प्रकाश ने कलेक्टेट सभाकक्ष मे शासन की प्राथकिताओं एवं विकास
कार्यंक्रमों पर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा की।
प्रमुख सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत, मंडी परिसर,
गन्ना विभाग, फैक्सफेड, वन विभाग आदि के विभागों से आये हुए अधिकारियों के साथ
जनपद मे चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कर-करेत्तर मे वाणिज्य कर
विभाग, निबन्धन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन, मनोरंजनकर, नगर निकाय एवं विद्युत
विभाग को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होने अपने अधीनस्थो को निर्देशित किया कि वह तत्पर्ता से अपने विभाग के
सम्बन्धितों के साथ भी जाकर लक्ष्य को समय से पूर्ण करायें। सचिव ने समाज कल्याण
अधिकारी से छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था, समाजवादी पेंशन, वित्तीय वर्ष 2012-13 मे
चयनित डा0 राममनोहर लोहिया आवासों की समीक्षा भी की। प्रमुख सचिव द्वारा नहरों की
सफाई के लिए पूछने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई ने बताया कि नहरों की सफाई का कार्य
प्रगति पर है।
सचिव द्वारा बैठक के उपरान्त लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड प्रथम द्वारा
निर्माणाधीन लखीमपुर-रजवहा बाईपास पर सी0सी0 रोड का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन
किया गया। बैठक मे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना
निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, जिला विकास अधिकारी सहित विकास
कार्यों से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment