लखीमपुर-खीरी। वर्ष 2012 मे एनआरएचएम मे हुए करोड़ो रुपये के घोटाले मे
हुयी वरिष्ठ लिपिक की मौत के मामले मे सीबीआई ने तत्कालीन सीएमओ सहित छः लोगो पर
मुकदमा दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2012 मे जिले के ब्लाक पसगवां मे सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र पर तैनात वरिष्ठ लिपिक महेन्द्र शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो
गई थी। उनका शव पसगवां की सीएचसी मे स्थित उनके आवास पर मिला था। परिजनो की मांग
पर इस मामले की जांच शासन ने सीबीआई को सौपी थी।
सीबीआई ने मामले की विवेचना करते हुए आरसी-01एस/2015, 302/201 व 120बी के
तहत तत्कालीन सीएमओ डा0 जेपी भार्गव, डिप्टी सीएमओ डा0 बलवीर, लिपिक राजेश हंस,
सीएचसी अधीक्षक डा0 एससी गुप्ता व यूनियन के दो पदाधिकारियो मुन्ना लाल और कुलदीप
मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
इसी सम्बन्ध मे सीबीआई के विशेष अपराध शाखा के इन्स्पेक्टर पीके
श्रीवास्तव शुक्रवार को दर्ज मुकदमे की एफआईआर की कापी महेन्द्र शर्मा के परिजनो
को देने आये थे लेकिन उनके घर पर किसी के न मिलने से वह वापस चले गये।
सीबीआई इन्स्पेक्टर पीके श्रीवास्तव के अनुसार तीन चार दिन बाद सीबीआई की
टीम मुख्यालय आकर मामले की जांच करेगी।
إرسال تعليق