अधिवक्ताओ ने किया विजयी प्रत्याशियों का स्वागत





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील गोला गोकर्णनाथ मे सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री लाल बहादुर सिंह यादव विजयी हुए।

अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया। सेन्ट्रल बार एसोसिएषन का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रेम किशोर मिश्रा को कड़े मुकाबले में 25 मतों से पराजित किया। विजयी प्रत्याशी को 145 व प्रेमकिशोर मिश्रा को 120 मत मिले।

इसी क्रम मे उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी जानकी प्रसाद शुक्ला को 28 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद पर लालबहादुर सिंह यादव ने निकतम प्रतिद्वंद्वी शिवभगवान को 14 मतों से पराजित किया जबकि उपमंत्री पद पर संतोश भारती व कोशाध्यक्ष पद पर श्रीराम निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी सुनीता मिश्रा की अध्यक्षता में सुबह से मतदान शुरु हुआ जो शाम चार बजे तक चला। बाद मे विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर खुशियों का इजहार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post