अचानक छापामारी से खाद विक्रेताओ मे मचा हड़कम्प




लखीमपुर-खीरी। खाद की तस्करी का हब बन चुके तराई के बेलरायां इलाके में खाद की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन ने भारी पुलिस बल के साथ बेलरायां कडिया मार्ग पर स्थित खाद की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जिससे तस्करो संग खाद विके्रताओं में हडकंप मच गया। इस दौरान मौका पाकर कुछ खाद विक्रेता दुकान का शटर गिराकर मौके से भाग गए। मामले में

एसडीएम ने बडी कार्यवाही करते हुए अनिमियता पाए जाने पर खाद की तीन दुकानो को सील कर स्टाक रजिस्टर संग दुकान से जुडे कुछ प्रपत्रों को अपने कब्जे मे लिया है, एसडीएम ने मौके से भाग निकले दुकानदारो पर भी कार्यवाही करने की बात कही है।

मालूम हो कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने कारण यहां की दुकानो से जिलाधिकारी को लगातार खाद की प्रत्येक बोरी पर ओवर रेटिग व तस्करो द्वारा खाद की तस्करी कर मोटरसाइकिल साइकिल डनलप टैªक्टर ट्राली व तागे के जरिए खाद को अवैध घाटो के माध्यम से नेपाल ले जाए जाने की शिकायते मिल रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी गौरव दयाल ने एसडीएम निघासन को पुिलस बल के साथ क्षेत्र में छापामारकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम प्रमिल कुमार सिह व पुलिस क्षेत्राधिकारी मो0 इब्राहिम निघासन ने सिगाही व बेलरायां चैकी पुलिस की मदद से थाना सिगाही क्षेत्र के बेलरायां कडिया मार्ग पर स्थित करीब आघा दर्जन खाद की दुकानो पर करीब तीन घंटे तक छापामार कार्यवाही कर स्टाक रजिस्टर कैश मैमो लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आदि की गहनता से जांच की। जांच के दौरान हरद्वाही बाजार तिराहे के समीप व चीनी मिल के केन यार्ड व रेलवे फाटक के समीप स्थित खाद की दुकानो पर भारी अनिमियताए पाई गई।

गोदामो का सघनता से निरीक्षण करने पर खाद की उपलब्धता व स्टाक रजिस्टर में भिन्नता व गडबडी पाए जाने पर एसडीएम ने अपने हस्ताक्षर से स्टाक रजिस्टरो को सीज कर अपने कब्जे में लेने के साथ ही खाद की दुकानो में ताला जडवाकर खाद की तीन दुकानो को सील करवा दिया। इसके अलावा बीज की दुकानो में खाद की उपलब्धता पाए जाने पर एसडीएम ने प्रपत्रों को कब्जे में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। एसडीएम ने छापामार कार्यवाही के दौरान खाद की दुकानो के इर्द गिर्द घूम रहे नेपाल से आए कुछ लोगो से भी पूछताछ की व खाद नेपाल न ले जाए जाने की कडी हिदायत दी।

एसडीएम निघासन प्रमिल कुमार सिह ने बताया कि किसी भी दशा में खाद की तस्करी नही होने दी जाएगी व छापामार कार्यवाही के दौरान शटर गिराकर मौके से भागे खाद विके्रताओ पर भी कार्यवाही करने के साथ ही जिला कृषि अधिकारी को भी प्रपत्रो की जांच के लिए बुलाया जा रहा है, जांच पूरी होने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।   

Post a Comment

أحدث أقدم