बैंक से रुपये लेकर घर जा रहे व्यक्ति से हुयी साठ हजार की लूट



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज क्षेत्र मे बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे दो व्यक्तियो से बदमाशो ने साठ हजार की नकदी लूट ली।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना मैगलगंज की फत्तेपुर चैकी क्षेत्र के अंतर्गत चुरैपुरवा मार्ग पर बेहड़ालाल मोड़ के निकट तीन बाइक सवार बदमाशो ने जिला सहकारी बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे बनवारी व लालबहादुर निवासी महाजीतपुर को तमंचा दिखाकर रोक लिया।

बदमाशो ने  तमंचे की नोक पर इन व्यक्तियो के पास मौजूद साठ हजार की नकदी छीनकर फरार हो गये।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ मैगलगंज ने घटना के सम्बन्ध मे जानकारी न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post