लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां क्षेत्र मे आज दिनदहाड़े बाइक सवार तीन
बदमाशों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम छोलाबारी निवासी रसीद खां
पुत्र वली मोहम्मद की बेटी की आगामी 9 फरवरी को शादी होनी थी। बीते दिवस वह अपनी
बहन के घर ग्राम जाजपारा जिला हरदोई गया था।
बताते है कि शुक्रवार की सुबह वह इलाहाबाद बैंक से एक लाख रुपये निकालकर
वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच पसगवा और जेबीगंज के मध्य पुल के पास पीछे से बाइक
पर आये तीन बदमाशो ने असलहो के दम पर रोक लिया और उसके पास मौजूद 50 50 हजार की दो
गड्डी छीन ली।
Post a Comment