मायावती पर तल्ख हुए जुगुल, लगाया धन उगाही का आरोप



लखीमपुर-खीरी। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर को पार्टी से निकाले जाने पर बसपा शासन काल के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी कहे जाने वाले जुगुल किशोर ने अपनी बहन जी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गम्भीर आरोप लगाये है।

रविवार को अपने आवास पर जुगुल किशोर ने कहा कि मायावती पार्टी के टिकट के नाम पर करोड़ो रुपये की वसूली करती हैं। अपने जन्मदिन पर धन उगाही करना उनकी आदत बन चुका है। उन्होने आगे कहा कि काशीराम ने समता मूलक समाज की बात कही थी। बहुजन समाज को देश की सत्ता मे ले जाने व देश का प्रधानमंत्री बसपा का बने, इस बात को ध्यान मे रखकर मैने कांशीराम की नीतियो पर सन 1983 से बहुजन समाज पार्टी मे काम करना शुरु किया, मैं बीएसपी का फाउण्डर मेम्बर रहा हूं।

मैने पार्टी मे काम करने के लिए जीवन पर्यन्त कोई व्यापार या नौकरी नहीं की और अपना सारा जीवन बसपा के लिए ही समर्पित कर दिया लेकिन मैने बहन जी को धन उगाही न करने की एक नेक राय दी जिसके कारण उन्होने मुझे पार्टी से बाहर निकाल दिया।

उन्होने बताया कि मायावती आरक्षित टिकटो के लिए 50 लाख रुपये और सामान्य टिकटो की 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये मे जैसा भी ग्राहक मिल जाये उसके अनुसार बिक्री करके धन उगाही करती है। ऐसा करना ठीक नही है पार्टी के प्रति गलत संदेश जाता है मेरी यही राय उन्हे बुरी लग गई और उन्होने मेरे विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया। मुझे तो पार्टी से बहिष्कृत किये जाने की सूचना भी नही दी गई मुझे इसकी सूचना समाचार पत्रो व चैनलो के माध्यम से हुयी। जुगुल ने बताया कि उन्होने बसपा को आजीवन न छोड़ने तथा बहुजन समाज की सेवा करने का संकल्प लिया था।

उन्होने बताया कि पिछले चुनाव मे बसपा पहले से तीसरे नम्बर पर आ गई है और दिन प्रतिदिन बहन जी की हरकतो के कारण बसपा का ग्राफ गिरता ही जा रहा है, अगले चुनाव मे बसपा 40-50 सीटो तक सिमट जायेगी। आगे की रणनीति के बारे मे पूछने पर उन्होने बताया कि मेरे साथ तमाम विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष समेत हजारो नेता है उनसे मीटिंग करके मै अगली रणनीति तय करुंगा।

आज जुगुल किशोर काफी मुर्झाये हुए दिखे, उनका उतरा हुआ चेहरा देखकर जब उनसे भाजपा मे जाने के विषय मे पूछा गया तो उन्होने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैने भाजपा मे जाने के बारे मे अभी विचार नहीं किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post