लखीमपुर-खीरी। संसदीय कार्यालय
धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा। यह बात भाजपा की
प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी अनुपमा जायसवाल ने कार्यालय का फीता काटकर
उदघाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सर्वजन सुखाय की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, महंगाई
घटी है, विश्व में भारत का मान बढ़ा है। मोदी सरकार जनता से किए वादों को शीघ्र
पूरा कर भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में विश्व में स्थापित करेंगे।
इस मौके पर धौरहरा लोकसभा सांसद
रेखा वर्मा ने कहा कि उनका सपना क्षेत्र का समग्र विकास है। इसी के अनुरूप के
कार्य कर रही है। कार्यालय के माध्यम से आम जनता की शिकायतें वरीयता के आधार पर हल
की जाएगी। सोमवार से शनिवार तक जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।
अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष लोकेंद्र
प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र बड़ा है। फिर भी सांसद ने हर क्षेत्र की तरफ विकास
की योजना बढ़ाने के साथ सर्वग्राही विकास की रूपरेखा तय की है। कार्यालय इसकी बानगी
भर है, 27 जनवरी को औरंगाबाद में स्वास्थ्य मेले में सभी का मुफ्त इलाज होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डा.
ईरा श्रीवास्तव ने हरगांव मिल के सामने जाम से निजात दिलाने के लिए सांसद से
बाईपास निर्माण की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि जनता की सांसद
रेखा वर्मा से बहुत आकांक्षाएं हैं। विकास के साथ-साथ सर्वउत्थान का लक्ष्य पूरा
करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीति प्रकाश तिवारी व
संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक
मोती लाल पैलवी, भानु प्रताप सिंह, लालमणि दिनकर, विजय मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी
रमेश चंद्र मिश्र, राम कृपाल त्रिपाठी, डराम कुमार शुक्ला, करुणेश शुक्ला, जिला
महामंत्री अरविंद सिंह, शरद द्विवेदी, सुनील त्रिवेदी, संजय मिश्र, गणेश शंकर
शुक्ला, कमलेश मिश्र, मुन्ना लाल अवस्थी, युवा मोर्चा सीतापुर जिलाध्यक्ष अनिल
मेहरोत्रा, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق