लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे स्कूल मे पढ़ने गये दो छात्र बीते
दिवस लापता हो गये थे। शुक्रवार को पुलिस ने लापता दोनो छात्रो को लखनऊ से बरामद
किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर इलाके मे खीरी रोड स्थित डान
बास्को स्कूल मे कक्षा पांच के 10 वर्षीय छात्र प्रखर राय पुत्र बृजेश कुमार
निवासी शिवकालोनी व जय शर्मा पुत्र रामजी शर्मा निवासी रानीगंज, दोनों ही बीते
दिवस अपने घर से स्कूल पढ़ने गये थे लेकिन फिर वापस घर नही पहुचे।
लापता दोनो छात्रो के परिजनो ने काफी तलाश करने के बाद पुलिस मे उनकी
गुमशुदगी दर्ज करायी जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनो छात्रो को लखनऊ से बरामद
किया।
إرسال تعليق