लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के चलते सफेद पशुओ के
मांस का काला कारोबार दिन ब दिन परवान चढ़ता जा रहा है और जनपदीय पुलिस कुम्भकर्णी
नींद सोने मे मस्त है। आये दिन श्वेतवंशीय प्रतिबंधित पशु धड़ल्ले से काटे जा रहे
है और पुलिस इस काले कारनामे को रोकने मे असफल साबित हो रही है।
ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब जिले के थाना नीमगांव इलाके मे
शुक्रवार की सुबह तीन गायों को एक समुदाय के लोगो द्वारा निर्ममता से काट दिया
गया, ग्रामीणो को आता देख वह लोग मौके से भाग निकले। इस घटना के चलते क्षेत्र मे
तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी अरविन्द सेन व एएसपी
ज्ञानन्जय सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और स्थिति को काबू मे किया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पइला मे भोलाराम के खेत मे
ग्रामीणो ने कुछ लोगो को गाय के मांस को काटते देखा, इस पर उन्हे रोकने के लिए
ग्रामीण जब तक आगे बढ़े तब तक गौकश मौके से भाग निकले। ग्रामीणो के अनुसार वहां पर
तीन गाय कटी पायी गईं। यह खबर फैलते ही क्षेत्र मे तनाव पैदा हो गया, घटना की
सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।
पुलिस ने मौके पर कटी पड़ी तीनो गाय के मांस को मात्र औपचारिकता निभाते हुए
बिना सील किये ही पुलिस जीप मे भरकर पोस्टमार्टम के लिए मितौली के पशु चिकित्सालय
भेज दिया, जहां सीओ और एसडीएम मितौली की देखरेख मे इनका पोस्टमार्टम किया जायेगा।
इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि
पुलिस ने इस मामले मे दो लोगो को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना मे शामिल अन्य
लोगो की तलाश जारी है, दोषियो को किसी भी हाल मे बख्शा नही जायेगा।
إرسال تعليق