लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन इलाके मे नागमणि के नाम पर ठगी का
मामला प्रकाश मे आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा मे रेवाड़ी निवासी विनोद कुमार शर्मा
को नागमणि सस्ते दाम पर दिलाने के लिए निघासन कोतवाली के सोठियाना गाँव निवासी जफर
ने बंधा रोड पर बुलाया। जब बीती रात करीब 11 बजे विनोद बताये गये स्थान पर पहुंचा
तो वहां मौजूद जफर, कमाल, अफजल और आरिफ निवासी सठियाना ने असलहे दिखाकर उसको लूटने
की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एसओ आरके यादव ने चारों आरोपियो को
गिरफ्तार कर लिया। एसओ आरके यादव ने बताया कि विनोद शर्मा की तहरीर पर लूट व
जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को जेल भेजा गया है।
إرسال تعليق