लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना खीरी इलाके मे पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर आज
दोपहर दो बाइको की आपस मे भिड़न्त से बाइक सवार भाई बहन समेत तीन लोगो की मौके पर
ही दर्दनाक मौत गई। घटना की सूचना पाकर पहंुची पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर
पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोवताली सदर के गढ़ी रोड निवासी शिवम्
जायसवाल (21) अपनी बहन रुबी (23) को लेकर बाइक से अपनी सबसे बड़ी बहन के घर नानपारा
गया था। बताते है कि शिवम के साथ उसका छोटा भाई भी गया था लेकिन एक बाइक पर दो लोग
होने की वजह से वह बस से गया था।
बहन के घर से वापसी के दौरान पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर मठियापुरवा गांव के
पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने इनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी जिसके
चलते बाइक सवार भाई बहन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा दूसरे बाइक
चालक शुभम गुप्ता निवासी हरगांव ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पाकर पहंुची पुलिस ने तीनो शवो का पंचनामा भरकर उन्हे
पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। एक ही घर मे हुयी दो मौतो से उनके परिजनो
मे कोहराम मच गया।
Post a Comment