अध्यापको ने स्वेटर बांटकर शुरु की नई मुहिम





लखीमपुर-खीरी। जिले के ग्रामीण इलाको मे अभी भी सर्दी कम होने का नाम नही ले रही है। तापमान दिन ब दिन गिरता जा रहा है जिसके चलते लोग ठिठुरकर जीने को मजबूर है।

जनपद के विकास क्षेत्र धौरहरा मे परिषदीय स्कूल के अध्यापको ने आज एक नयी मुहिम शुरू की जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय भरेहटा के बच्चो को सर्दी से राहत दिलाने हेतु स्व्ेाटर बाटे गये। इन बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र मौर्य ने स्वेटर बाटे और कहा कि यह गरीब बच्चो के लिए अच्छी पहल है, इसके साथ ही गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाये।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक राजीव तिवारी ने किया। कार्यक्रम मे बोलते हुए ग्राम प्रधान गया प्रसाद ने कहा कि यह अच्छी पहल है और निश्चित ही इस विद्यालय मे बच्चो की उपस्थित भी बढेगी। इस कार्यक्रम मे कुल 115 बच्चो को स्वेटर बंाटे गये।

इस मौके पर एबीआरसी युवराज शर्मा, राजेश तिवारी, अतुल वर्मा व सौरभ मिश्रा, कृष्ण मोहन गुप्ता, श्याम मोहन दीक्षित, सोम दत्त श्रीवास्तव, मेघा यादव, परमजीम कौर आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post