लखीमपुर-खीरी।
अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया व सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा की अध्यक्षता मे
कलेक्टेट सभाकक्ष मे आपदा न्युनीकरण जन जागरूकता के सम्बन्ध मे जनपद के विभिन्न
विद्यालयों के कुल 68 छात्र छात्राओं ने वाल पेंटिंग चित्रकला व स्लोगन के साथ
प्रतियागिता मे प्रतिभाग किया जिसमे विजयी हुए कुल 9 छात्र छात्राओं को नगद धनराशि
दी गयी।
प्रतियोगिता
मे प्रथम स्थान पाने वाली जे0पी0 इण्टर कालेज मोहम्मदी की छात्रा लायबा अंसारी को
3,000 रुपये नकद तथा प्रमाण-पत्र दिया गया। इसी क्रम मे प्राथमिक विद्यालय पिपरिया
की कुमारी सुमेला को द्वितीय पुरस्कार 2,000 रुपये नकद, त्रिलोकपुर पलिया की
कुमारी पंछी को तृतीय पुरसकार 1,000 रुपये व हाईस्कूल मे गाॅधी विद्यालय इण्टर
कालेज के दिगविजय वर्मा को प्रथम पुरस्कार 3,000 रुपये, जे0पी0 इण्टर कालेज
मोहम्मदी के अमन वर्मा को द्वितीय पुरस्कार 2,000 रुपये, जिला पंचायत बालिका इंटर
कालेज पलिया की कुमारी अंशिका राठौर को 1,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया
गया।
इसी तरह
इण्टर वर्ग मे कृषक समाज इण्टर कालेज गोला कुमारी प्रिया वर्मा को प्रथम पुरस्कार
3,000, भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज लखीमपुर की निगत असलम को द्वितीय पुरस्कार
2,000, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर
कालेज लखीमपुर की साधना सिंह को तृतीय पुरस्कार 1,000 रुपये नकद व प्रमाण-पत्र
देकर सम्मानित किया गया।
इसके
अतिरिक्त शेष सभी प्रतिभागितयो को प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने का प्रमाण-पत्र
दिया गया। इस मौके पर राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 जायसवाल,
वाई0डी0सी0 के डा0 सुभाष चन्द्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق