लखीमपुर-खीरी।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालये के तत्वाधान मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला
प्रशासन के निर्देशानुसार व सहयोग से जिला खेल कार्यालय लालपुर स्टेडियम मे जिला
क्रीड़ाधिकारी द्वारा दो वर्गांे मे स्लो साईकिल रेस का आयोजन किया गया।
यह साईकिल
रेस 03 किलोमीटर महिला ओपन वर्ग व 05 किलोमीटर ओपन पुरूष वर्ग में आयोजित की गयी।
इसका उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप चैहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा
समापन अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल ने खिलाड़ियों से पढ़ाई के साथ-साथ
खेल से अपना तथा अपने शहर व देश का नाम रोशन करने की बात कही।
जिला
क्रीड़ाधिकारी ने खेल विभाग की विस्तृत योजनाओं की जानकारी दूरदराज से आये
खिलाड़ियों को दी तथा नियमित स्टेडियम मे अनुशासित रहकर अभ्यास करने की नसीहत दी।
इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता
मे सशस्त्र सीमा बल के खिलाड़ियों ने निर्णायक की भूमिका निभायी जिसमे बालिका वर्ग
मे रीतू मिश्रा को प्रथम, प्रीति अवस्थी को द्वितीय, ज्योति को तृतीय, अनीता वर्मा
को चतुर्थ, दामिनी वर्मा को पंचम स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह ओपन बालक वर्ग में
अनिल वर्मा को प्रथम, सौरभ को द्वितीय, मनीष आर्या को तृतीय, अनिल कुमार को चतुर्थ
तथा आशीष कुमार को पंचम स्थान हासिल हुआ।
विजयी सभी
प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल ने आकर्षक पुरस्कार भी
प्रदान किये।
Post a Comment