लखीमपुर-खीरी। जिले की नगर पंचायत सिंगाही मे भाजपा नेता और व्यापार मंडल
के नगर अध्यक्ष राजू गुप्ता व नामित सभासद के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाही से नाराज
भाजपाई सड़क पर उतरे तथा पूर्व सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में
जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे। वहां पर किसी भी अधिकारी के न मिलने पर नाराज भाजपाई
धरने पर बैठ गए।
देर शाम एसडीएम के पहुंचने पर धरना समाप्त करते हुए विभिन्न मांगों को
लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मांगे पूरी न होने पर धरना
प्रर्दशन की चेतावनी दी है। कस्बे के झंडी रोड स्थित अशोक चैधरी के आवास पर आयोजित
भाजपा की बैठक मे पूर्व सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर
मोर्चे पर विफल रही है।
उन्होंने कहा कि सपा का दामन छोंडऩे के बाद राजू गुप्ता के खिलाफ जिलाबदर
की कार्रवाही की गई है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। बैठक के बाद
प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। वहां पर किसी भी कर्मचारी
के न होने से नाराज भाजपाई धरने पर बैठ गए। देर शाम एसडीएम के पहुंचने पर राज्यपाल
को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस मौके पर विनोद लोधी, संकटा प्रसाद अशोक कुमार सिंह, संजय गुप्ता,
दयाशंकर मौर्य, दिलीप जायसवाल, सौरभ, राजेंद्र, लवकुश शर्मा, रामगोपाल सोनी, अनिल
कुमार, शिवकुमार पांडे, प्रमोद, धु्रव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
उधर जिला बदर किये गये भाजपा नेता राजू गुप्ता का कहना है कि विधानसभा
उपचुनाव में गलत नीतियों के कारण सपा का दामन छोंड़ दिया था। सपा में रहते हुए
सिंगाही नगर पंचायत का सभासद भी नामित किया गया था। सपा का दामन छोंडऩे और भाजपा
का दामन थामने पर फर्जी मुकद्दमें लादकर जिलाबदर की कार्रवाही की गई है।
यह है मांगे......
राजू गुप्ता के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाही वापस लेने, बाढ़ से तबाह हुई
फसलों का मुआवजा, गन्ना किसानों की हो रही 40 फीसदी कटौती बंद करने, क्षेत्र में
हो रही लूट, डकैती, अगवा जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, कस्बे को नगर पंचायत का
दर्जा दिलाने संबंधी आदि मांगे शामिल है।
إرسال تعليق