किशोरी को भगाने पर दबंग ने घर मे लगाई आग





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी भगाने के मामले में नाराज किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी युवक के घर आग लगा दी जिससे दो घर जलकर राख हो गए।

पुलिस ने आग लगाने के मामले में किशोरी के चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में एक युवक किशोरी को भगा ले गया था।

किशोरी के न मिलने पर उसके परिवार वालों ने युवक के घर में आग लगा दी जिससे दो घर जलकर राख हो गए। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया। पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उधर किशोरी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रंजिशन फंसाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने वालों ने ही घर में आग लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post