राजा के फार्म हाउस पर बदमाशों का धावा





लखीमपुर-खीरी। थाना खीरी की ओयल पुलिस चैकी क्षेत्र मे बीती रात बदमाशो ने राजा के फार्म हाउस पर जमकर तांडव किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओयल स्टेट के राजा बी0एन0डी0 सिंह के फार्म हाउस पर रविवार की रात करीब साढ़े बारह बजे बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और असलहो की नोक पर घर के सभी नौकरो को बंधक बना लिया तथा घर मे मौजूद चालीस हजार की नकदी व सामान लूट लिया। इसी बीच एक नौकर ने छत पर जाकर मोबाइल से पुलिस को सूचना दी।

बताया जाता है कि राजा बी0एन0डी0 सिंह लखनऊ मे रहते है और बीती रात वे वहीं थे। घटना की सूचना पाकर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकलने मे सफल रहे।

घटना के बाबत जानकारी करने पर थानाध्यक्ष खीरी ने बताया कि पुलिस ने नौकर कृष्ण कुमार की तहरीर पर मुकदमा कायम करके बदमाशो की तलाश शुरु की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post