पुलिस मुखिया ने किया भारी फेरबदल





लखीमपुर-खीरी। जिले मे पुलिस व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को एक निरीक्षक, ग्यारह उपनिरीक्षको व तीन हेड कान्स्टेबल को स्थानान्तरित किया।

प्रवक्ता के अनुसार एसपी अरविन्द सेन ने निरीक्षक कुंवर प्रभात सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना फूलबेहड़ से थाना पलिया तथा उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को पलिया से चैकी प्रभारी गौरीफंटा, उमा शंकर मिश्रा को चैकी प्रभारी मढ़िया बाजार थाना मितौली से चैकी प्रभारी अजान थाना हैदराबाद, बृजेन्द्र मिश्रा को रोडवेज चैकी से चैकी प्रभारी नकहा थाना खीरी, राम खिलाड़ी यादव को चैकी प्रभारी नकहा से चैकी प्रभारी रोडवेज, रवि बालियान को चैकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी से थाना पसगवां, ऋषि देव सिंह को पुलिस लाइन से चैकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी स्थानान्तरित किया।

इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से चैकी प्रभारी उचैलिया थाना पसगवां, अशोक कुमार को थाना तिकोनिया से चैकी प्रभारी फत्तेपुर थाना मैगलगंज, बृजेन्द्र सिंह यादव को थानाध्यक्ष मितौली से थानाध्यक्ष नीमगांव व परशुराम ओझा को थानाध्यक्ष नीमगांव से थानाध्यक्ष फूलबेहड़ स्थानान्तरित किया।

साथ ही पुलिस मुखिया ने हेड कान्स्टेबल कैलाश यादव को चैकी खमरिया थाना ईसानगर से चैकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर तथा राकेश कुमार मिश्र को थाना भीरा से चैकी एलआरपी थाना कोतवाली सदर व ओंकार सिंह को चैकी खमरिया से थाना ईसानगर स्थानान्तरित किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم