लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां क्षेत्र की पुलिस चैकी उचैलिया के
अंतर्गत ग्राम रामपुर ग्रंट उर्फ पनाहपुर में एक हिरन का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना पाकर पहुची वन विभाग की टीम ने हिरन के शव को कब्जे मे लेते
हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मौके पर गई वन विभाग की टीम के एक अधिकारी के
मुताबिक ये नर हिरन का दो वर्ष का बच्चा है।
प्रथम दृष्टया इसके शव को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे किसी शिकारी ने
इसको गोली मारी है जिससे घायल होकर इसकी मौत हो गई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने
के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा। फिलहाल वन विभाग की टीम अज्ञात के खिलाफ पुलिस
में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
إرسال تعليق