लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे बीती रात पुलिस ने दो युवतियो व
दो युवको को गिरफ्तार करके सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया।
शुक्रवार को सदर कोतवाली मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस
अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदर
कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज मे अब्दुज रज्जाक के घर पर चल रहे सेक्स रैकेट का
पर्दाफाश करते हुए मौके से नेहा वर्मा, रीशू चैरसिया व आशिक समेत चार लोगो को
गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा व छः कारतूसे बरामद करके सभी को जेल भेजा
है।
Post a Comment