लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र मे इलाकाई
पुलिस ने एक व्यक्ति को बेशकीमती चन्दन की दो कुन्तल लकड़ी समेत गिरफ्तार किया जबकि
उसके दो अन्य साथी मौके से भाग निकलने मे सफल रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र
मे सोमवार को एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) मे ले जायी जा रही बेशकीमती चन्दन की दो
कुन्तल लकड़ी को इलाकाई पुलिस ने पकड़कर अपने कब्जे मे लिया।
साथ ही एक तस्कर अरविन्द कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा जबकि उसके दो अन्य
साथी मौके से फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये व्यक्ति अरविन्द ने लकड़ी को बेचने हेतु कन्नौज
ले जाने की बात कबूली है।
Post a Comment