लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके मे तिलक चढ़ाकर वापस लौट रही
ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उसमे सवार
22 लोग घायल हो गये जिनमे 09 लोगो को गम्भीर चोटे आई।
गम्भीर रुप से घायल लोगो को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उनका
इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के होलागढ निवासी बाबूराम की
लड़की की शादी निघासन थाना क्षेत्र के दरेरी गांव निवासी भगौती के लड़के सोहन के साथ
तय हुयी थी जिसका तिलक चढ़ाकर यह सभी लोग वापस अपने गंाव आ रहे थे।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक समेत ट्राली सवार सभी लोग शराब के नशे मे
थे। ट्रैक्टर चालक गुड्डू काफी तेज गति से टैक्टर चला रहा था, जिससे धौरहरा और
निघासन थाने के बार्डर पर बुद्वापुरवा क्रेशर के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली
अनियन्त्रित होकर पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर पहुचे ढकेरवा चैकी प्रभारी ने सभी घायलो को रमियाबेहड़
के प्राथमिक उपचार केन्द्र पहुंचाया जहां गम्भीर रुप से घायल 9 लोगो को जिला
चिकित्सालय रेफर किया गया।
सभी घायल धौरहरा कोतवाली के होलागढ गांव के निवासी थे। घायलो मे भगवानी,
अरविन्द, बेचन, नीरज, रामधार, कल्लू, रामचन्द्र, बेचे, रमेश, छंगा, अरविन्द, रमन,
रिकू, सहित 22 लोग घायल हो गये जिनमे से कुछ लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे
घर भेज दिया गया तथा अन्य लोगो का रमियाबेहड़ के पीएचसी मे इलाज जारी है।
नौ लोग हुए गम्भीर रुप से घायल.....
इस सड़क हादसे मे जगदीश, गूने, मौजी, रामसागर, लालचन्द्र, बेचे, अरविन्द,
छोटेलाल, पिंकू आदि गम्भीर रुप से घायल हो गये, पीएचसी प्रभारी ने इनकी गम्भीर
हालत के चलते इन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया है जहां इनका उपचार जारी है।
Post a Comment