198 बच्चो को आकांक्षा समिति ने बांटे जूते मोजे



लखीमपुर-खीरी। आकांक्षा समिति की अध्यक्षा व जिलाधिकारी गौरव दयाल की पत्नी वृन्दा दयाल ने आज अपनी टीम के साथ विकास खण्ड फूलबेंहड़ के अंजनापुर गाॅंव पहुॅचकर विद्यालय मे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक कुल 198 बच्चों को जूता-मोजा गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित कर अपने समक्ष सभी बच्चों को पहनने के लिए कहा।

बच्चे जूता-मोजा पाकर काफी प्रसन्न हुए, तत्पश्चात विद्यालय मे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा गणतंत्र दिवस के सम्बन्ध मे महापुरूषों द्वारा किये गये देश हित मे कार्यों के विषय मे वृन्दा दयाल द्वारा बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, बच्चे देश का भविष्य होते है।

भ्रमण के दौरान आकांक्षा समिति की सदस्या सुधा गुप्ता धर्म पत्नी उपजिलाधिकारी विनोद गुप्ता, श्रद्धा श्रीवास्तव धर्म पत्नी सी0ओ0 मोहम्मदी, पूनम आगा, डा0 रेनू त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post