तहसील दिवस मे हुआ मात्र 11 शिकायतों का निस्तारण





लखीमपुर-खीरी। मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने जिले की तहसील मितौली  मे आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लम्बित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जन समस्याओं के निस्तारण मे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

तहसील दिवस मे कुल 46 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो मे राजस्व के 14, पुलिस के 13, विकास के 12, शिक्षा के 01, पूर्ति के 02, विद्युत के 02, वन के 01 तथा गन्ना विभाग की 01 शिकायत प्राप्त हुयी।

सीडीओ ने तहसील दिवस मे शिकायत निस्तारण रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमे लम्बित शिकायतों को देखकर कहा कि तहसील दिवस शासन की प्रथम प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों मे से एक है, भविष्य मे हर अधिकारी कर्मचारी का यह कर्तव्य है कि उससे सम्बन्धित जो भी शिकायते प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निस्तारण कराते हुुए उन्हे भी अवगत करायें।

उन्होने कहा कि इस कार्य मे जिसके द्वारा भी लापरववाही पायी जायेगी उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। तहसील दिवस मे मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم