लखीमपुर-खीरी। अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने अपने कार्याल मे श्रम
विभाग उ0प्र0 के तत्वाधान मे उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित दुर्घटना मृत्यु सहायता
तथा मृत्यु अन्त्येष्टि सहायता योजनाओं के अन्तर्गत कुल 7 लाभार्थियों को 15लाख
75हजार का भुगतान एकाउन्ट पेई चेक के माध्यम से किया।
दुर्घटना मृत्यु मे दो श्रमिकों को 5-5 लाख तथा मृत्यु एवं अन्त्येष्टि
सहायता मे 5 श्रमिकों को 1लाख 15हजार प्रत्येक को चेक के माध्यम से भुगतान किया
गया।
सहायता चेक पाने वालो मे छोटेलाल, बृजनाथ, अनीता, जयदेवी, शायरा, गोल्डी व
राजेश कुमार शामिल है।
Post a Comment