लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह घने
कोहरे के चलते एक रोडवेज व प्राइवेट बस मे आमने सामने भिडन्त हो गई जिससे बस चालक
की मौके पर ही मौत हो गई तथा बस सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार गोला निवासी बाबूराम शुक्ला (58) की बस गोला डिपो
मे अनुबधित है तथा वह स्वयं ही अपनी बस चलाते है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे
बाबूराम अपनी रोडवेज अनुबंधित बस से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे कि इसी
बीच थाना मोहम्मदी के गोकन मे सामने से आ रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 15 टी 0738
जो अमीननगर से दिल्ली जाती है, से उनकी बस की आमने सामने टक्कर हो गई।
यह भिड़न्त इतनी तेज हुयी कि बस चालक बाबूराम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक
मौत हो गई तथा बस सवार करीब एक दर्जन यात्रियो को भी चोटे आईं। घटना की सूचना पाकर
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक बस चालक का शव बस से निकाला तथा
सभी घायलो को उपचार हेतु एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है।
समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजने की तैयारियो
मे लगी थी।
ये यात्री हुए घायल....
इस भीषण र्दुघटना में रोडवेज बस के परिचालक बलराम सिंह यादव सहित मोहम्मदी
के मेला मैदान निवासी शिवसरन लाल (45) पुत्र रामप्रताप, शिवम (20) पुत्र
वीरेन्द्रनाथ तथा मोहल्ला बाजारगंज निवासी आयूब खां (19) पुत्र सिद्दीकी खां समेत
एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये।
Post a Comment