लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना नीमगावं इलाके मे वन्न्य जन्तु का शिकार करते
हुए तीन व्यक्तियो को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष परशुराम ओझा के नेतृत्व मे पुलिस
टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम नौरंगपुर मे जमुना यादव के गन्ने के
खेत मे तीन व्यक्तियो मोहर्रम पुत्र जुम्मन, रूखसार पुत्र नबी व गन्ने खाॅ पुत्र
हनीफ खाॅ निवासीगण बसाननपुरवा थाना फरधान, को वन्य जन्तु का शिकार करते समय दबोच
लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से जानवर पकड़ने की रस्सा, जाली, जाफड़, छूरा तथा एक 12
बोर अवैध तमंचा, व दो कारतूस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारशुदा वयक्तियो
मे आरोपी मोहर्रम शातिर किस्म का अपराधी है, जो चोरी व लूट के मामले में विभिन्न
मुकदमों में थाना हैदराबाद व नीमगांव से जेल जा चुका है तथा खीरी थाने का
हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस ने आरोपी मोहर्रम की निशांदेही पर थाना नीमगांव व हैदराबाद क्षेत्र
मे हुयी चोरियो का माल भी बरामद कर तीनों आरोपितों को जेल भेजा है।
Post a Comment