व्यापार मण्डल अध्यक्ष पर हमले से नाराज व्यापारियो ने निकाला मशाल जुलूस




लखीमपुर-खीरी। प्रदेश उद्योग व्यापार मण्ड़ल के अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल पर हुए कातिलाना हमले से गुस्साए व्यापारियों ने आज गोला गोकर्णनाथ मे मशाल जुलूस निकालकर हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग की है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि वह 11 दिसम्बर को गोला में व्यापार बंद रखकर आरपार की लड़ाई लड़ेगें। उच्च न्यायालय लखनऊ परिसर में प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल कंछल पर बीते दिनों कातिलाना हमला हुआ था जिसमें पुलिस ने नामजद हमलावरों को गिरफ्तार नही किया है जिससे गुस्साए गोला के व्यापारियों ने मंगलवार को सायं काल मशाल जुलूस निकालकर सदर चैराहे पर जाकर अपने गुस्से का इजहार कर मशाल जुलूस को समाप्त किया।

इस बीच नगर व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों व उनके सहयोगी संगठनों ने अलग-अलग मार्गो से मशाल जुलूस निकालकर अपनी एकता का परिचय दिया।

इस मशाल जुलूस प्रदर्शन में पारस प्रसाद मिश्रा, कैलाश चन्द्र गुप्ता, श्रवण माहेश्वरी, शिव गोपाल गुप्ता, कृष्ण गोपाल शुक्ला, अनीस खाँ, बालकृष्ण गुप्ता, सफी आगा, अनुराग गुप्ता, सुशील कुमार पाण्डेय, राकेश राठौर, युसुफ अली सहित सैकड़ों व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم