जीप ने भाई बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत अंदेशनगर मे जीप की टक्कर से साइकिल सवार भाई बहन घायल हो गये जिसमे से बहन की लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बेलिहान निवासी कन्हैया के पुत्र प्रभात व पुत्री प्रांजलि बुधवार को प्रातः साइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे, इसी बीच अंदेशनगर मे पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने इनकी साइकिल मे टक्कर मार दी जिससे प्रान्जलि सड़क पर गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गई और उसके भाई प्रभात को भी हल्की चोटे आईं। जीप चालक वाहन सहित फरार हो गया।

इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी जीप को ग्रामीणो ने जब रोकना चाहा तो उसकी भी हल्की टक्कर इन दोनो को लग गई। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणो ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर इलाकाई पुलिस सहित तमाम अन्य थानो की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो के पहंुचने से जाम की स्थिति नही बन पाई।

घायलो को आनन फानन मे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रभात को घर भेज दिया गया जबकि गम्भीर रुप से घायल प्रान्जलि को चिकित्सको नें लखनऊ रेफर कर दिया, लखनऊ ले जाते समय रास्ते ही प्रान्जलि ने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم