लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना व कस्बा पलिया मे पुलिस की उदासीनता के चलते
चोरो की पौ बारह है, आये दिन चोर विभिन्न घटनाओ को अंजाम दे रहे है लेकिन स्थानीय
पुलिस कान मे तेल डाले कुम्भकर्णी नींद सोने मे मस्त है।
इसी का जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब बीती रात पलिया पुलिस
चैकी से महज 100 मीटर
की दूरी पर अज्ञात चोरो ने एक मोबाइल शाॅप से लाखो का माल पार कर दिया। मिली
जानकारी के अनुसार पलिया मे पवन अग्रवाल की मोबाइल की दुकान है, बीती रात वह अपनी
दुकान बंद करके घर चले गये।
इसके बाद सुबह जब वह दुकान खोलने पहुचे तो उन्हे दुकान का ताला टूटा मिला
व दुकान मे रखा लाखो का माल भी गायब मिला। दुकान मालिक के मुताबिक इनकी दुकान मे
इससे पहले भी तीन बार चोरो ने इन्हे चूना लगाया है, इस बार चोरो ने चैथी बार इनकी
दुकान को अपना निशाना बनाया है।
भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस अपना वही पुराना रटा
रटाया राग अलाप रही है कि जांच के बाद चोरो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया
जायेगा।
Post a Comment