लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत नहर से एक बाघ का शव
बरामद हुआ। मौके पर पुहची वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने बाघ के शव को
पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फरधान इलाके के बिझौली गंाव के पास नहर मे
सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बाघ का शव तैरता मिला। ऐसे कयास लगाये जा रहे
हैं कि यह बाघ दुधवा नेशनल पार्क या किशनपुर सेन्चुरी का हो सकता है।
सूचना पाकर मौके पर पहुची वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम, समाचार प्रेषण
तक बाघ के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु आईवीआरआई बरेली भेजने की
तैयारी मे जुटी थी।
Post a Comment