कड़कड़ाती ठण्ड मे बुलाकर प्रशासन ने नही बांटे कम्बल


 
कम्बल लेने पहुचे लोग
लखीमपुर-खीरी। जिले की मोहम्मदी तहसील मे कडकडाती ठंड के चलते तहसील प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण की सूचना सुनते ही पालचक, बहादुरनगर, रामपुर मिश्र, कचनार, झाराखेमपुर, फरेन्दा, बौधी खुर्द, कुइंयामदारपुर, बगरेठी सहित दर्जनों गांवों के निर्धन व गरीब तबके के लोग तहसील परिसर पहुंचे लेकिन कडकडाती ठंड मे सुबह से शाम तक उन्हे सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी और आखिर उन्हे बगैर कम्बल के वापस लौटना पडा।

कम्बल लेने आये लोगों का कहना था कि क्षेत्रीय लेखपाल ने उन्हें सूचना दी कि तहसील परिसर मे एसडीएम द्वारा कम्बलों का वितरण किया जायेगा फिर भी जब उन लोगों को काफी समय बीत जाने के उपरान्त भी कम्बल नही मिले तो तहसील के कर्मचारियों ने ठंड से ठिठुरते गरीबों को समझाकर बुझाकर उन्हे मंगलवार को कम्बल का दिलासा देकर उन्हे घर वापस भेज दिया।

फिलहाल जब गरीबों को कम्बल की सबसे ज्यादा जरूरत है तथा भयंकर सर्दी पड रही है तब कम्बल वितरण की सूचना देकर कम्बल न बांटना तथा वितरण की अगली तारीख बताना यह प्रदर्शित करता है कि प्रशासन गरीबों के प्रति कितना संवेदनशील है।

इससे पूर्व भी थाना दिवस मे कम्बल बांटे जाने की सूचना पर कोतवाली मे दर्जनों महिलाऐं व पुरूष कम्बल मिलने की आशा मे एक.हुए थे। तब वहां भी उन्हे पूरा दिन भयंकर ठंड मे बैठे रहने के बाद भी निराश होना पडा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post