लखीमपुर-खीरी। खीरी लोकसभा के सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि क्षेत्र की
विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कई मांगे लोकसभा सत्र मे रखीं गई थी जिनमें से करीब
एक दर्जन से अधिक मांगे पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के
बैठने और 47 क्रासिंग बनाए जाएंगे।
जनपद के निघासन क्षेत्र मे स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित पत्रकार
वार्ता में सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चले लोकसभा
सत्र में करीब 36 समस्याओं की मांग की गई। मांगों के जवाब में मुहाना और कर्णाली
नदी से आ रही बाढ़ से देश में हो रही तबाही को रोंकने के लिए नेपाल सरकार गेरूआ नदी
में पानी छोंडने को राजी हो गए है। इसके अलावा खीरी जिले में रेलवे का अमान
परिवर्तन का काम चल ही रहा है।
खीरी में रेलवे लाइन पर 23 बैरियर, 10 हाइटग्रेज, 14 फाटक शीघ्र ही बनना
शुरू हो जांएगे। इसके अलावा सांसद निधि से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने
की व्यवस्था भी की गई है। निर्भया सेंटर बनने के लिए पैसा केंद्र सरकार ने भेज
दिया है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही उसका भी कार्य शुरू हो जाएगा। इसके
अलावा छह रैन बसेरा, छह हास्टल, पांच रपटा पुलों का निर्माण भी कराया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार,
नेपाल बार्डर पर कस्टम चैकियों को स्थापित करने, खेलकूद के लिए प्रत्येक ब्लाक में
बनने वाले प्लेग्राउंड को प्रदेश सरकार से हटाकर सीधे ब्लाकों को आवंटित करने,
यूरिया खाद को रेलवे से सीतापुर उतारने के बजाए मैगलगंज, लखीमपुर उतारने संबंधी
सवाल लोकसभा में उठाए।
पत्रकार वार्ता मे संजय सिंह, नागेंद्र सिंह सेंगर, संगम लाल, केपी राना,
आर आर लोधी, केके तिवारी, बनवारी लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment