तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा विकास मार्ग




लखीमपुर-खीरी। सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस की मिलीभगत से ट्रकों में क्षमता से अधिक भार भरकर ट्रक चालक रफ्तार भरते निकल जाते है।

ऐसे ही एक ओवरलोड ट्रक ने अनियंत्रित होकर गोला कस्बे में विकास चैराहे को ठोकर मारकर उसके परखच्चे उड़ा दिए। घंटों तक चैराहा पर चक्का जाम रहा और नगर पालिका ने क्रेन व जेसीबी मशीन लगाकर मलवे को हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। इस हादसे से आसपास का इलाका सहम गया तथा नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

बताते चले कि गोला गोकर्णनाथ में उत्तराखंड़ से आने वाले ट्रकों में निर्धारित क्षमता से अधिक पत्थर, गिट्टी, बजड़ी, मौरंग आदि भरकर तेज रफ्तार के साथ निकलते है। इन ट्रकों में ओवर लोड़ के बदले सम्भागीय परिवहन अधिकारी व गोला पुलिस की मोटी कमाई होती है जिसके चलते इन पर परिवहन अधिनियम लागू नही होता है। आए दिन इन वाहनों से दुर्घटनाएँ घटित होती रहती है जिन्हे लीपापोती कर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।

मंगलवार को सूर्योदय से पहले उत्तराखंड़ से गिट्टी भरकर आये ओवरलोड ट्रक ने तेज रफ्तार मे अनियंत्रित होकर गोला के विकास चैराहे में जोरदार ठोकर मार दी जिससे उसके ऊपर खड़े पिलर व छतरी चकनाचूर हो गई। इस हादसे से विकास चैराहे के चारांे तरफ मलवा फैल जाने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

सूचना पाकर नगरपालिका के अधिकारी, इंजीनियर व ठेकेदार ने आनन-फानन में गोला चीनी मिल से क्रेन व अपनी जेेसीबी लगाकर सारा मलवा ट्रालियों में भरकर मार्ग साफ करवाया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 

Post a Comment

أحدث أقدم