लखीमपुर-खीरी। देश के किसानों को जाति-धर्म के नाम पर बांटकर उनका ध्यान
मुख्य समस्याओं से भटकाकर देश में खुले बाजार के माध्यम से आयात का रास्ता खोलने
का काम किया जा रहा है जिससे आने वाले वक्त में देश के किसानों के सामने रोटी के
लाले होंगे।
उक्त विचार सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा
ने कालाआम किसान सेवा सहकारी समिति के वार्षिक साधारण सभा में व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन सपा नेता ओम प्रकाश पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
रवि वर्मा ने कहा कि देश के किसानों को दिन-ब-दिन तबाही के रास्ते पर ले जाने का
काम किया जा रहा है, यही वजह है राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन का मामला ठंडे बस्ते
में पहुंचा दिया गया है।
खुले बाजार के माध्यम से आयात करने का काम किया जा रहा है जिसके चलते आयात
शुल्क कम कर दिया गया है और आज ब्राजील आदि देशों से सस्ती चीनी मंगवाकर देश के
किसानों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। देश के किसानों को जितना समृद्ध होना
चाहिए था वह उतने समृद्ध नहीं हैं, जाति-धर्म के नाम पर उन्हें बांटा जा रहा है।
सभा में विधायक प्रतिनिधि अशोक वर्मा ने कहा कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जहां
किसान अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं। सहकारिता का जन्म ही किसानों के हित के लिए
हुआ था।
सपा के श्रीनगर विधायक रामसरन ने कहा कि लगातार केंद्र सरकारों द्वारा देश
में किसानों की दुर्दशा की जा रही है। मात्र सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ही एक
ऐसे रहनुमा हैं जो किसानों के दुख-दर्द में शामिल होते हैं। जब-जब प्रदेश में सपा
सरकार रही है सहकारिता के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया
गया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख
वीरेंद्र वर्मा, गन्ना समिति के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, सहकारी समिति के सचिव व
प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश वर्मा, अध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार
वर्मा, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष दिलशाद कादरी, इंद्रेश वर्मा, जसवंत वर्मा,
सर्वेश वर्मा, अजीत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق