लखीमपुर-खीरी।
आतंकी हमले में बच्चो की हुई दर्दनांक मौत पर जिले के गोला गोकर्णनाथ नगर मे
चैराहे पर प्रबन्धक प्रधानाचार्य कल्याण समिति ने मोमबत्ती जलाकर मौन रखा तथा
दिवगंत आत्मा की शांति के लिए तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं
तहसील में अधिवक्ताओं ने भी शोकसभा में मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो
मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांजलि अर्पित की। इसी क्रम मे सिंगाही कस्बे मेे सिटी
पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों और बच्चों को मौत कें मामले की निंदा करते
हुए उनकी आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रार्थना
स्थल पर सिटी पब्लिक स्कूल के बच्चों को एकत्रित करके स्कलू के प्रबंधक योगेश पंत
ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने बच्चों और शिक्षकों
को मौत के घाट उतारा है जिससे पाकिस्तान का क्रूर चहेरा सामने आया है। स्कूल की
प्रधानाचार्य रश्मि पंत ने कहा कि जो दूसरों के लिए गड्ढे खोदते है वह स्वयं एक
दिन उसी में गिरते है।
यदि
पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को संरक्षण नहीं देता तो आज मासूम बच्चों और बेगुनाह
शिक्षकों की मौत नहीं होती। स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चों ने हांथ जोड़कर
उनके परिवार वालों को दुख की घड़ी में हिम्मत देने और बच्चों की आत्मा की शांती के
लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
إرسال تعليق