इलाहाबाद बैंक ने आयोजित किया जागरुकता शिविर




लखीमपुर-खीरी। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा कटिया में ग्राहक सेवा संपर्क एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक ने लोगों को बैंक से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक एलएन गौर ने कहा कि बैंक के साथ जुड़कर भारत सरकार की पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित ऋण प्राप्त करने सहित एटीएम कार्ड आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके गुप्ता ने बैंक द्वारा चलाई जा रही जमा एवं ऋण योजनाओं के संबंध में जानकारी के साथ-साथ एलआईसी की बीमा योजनाओं तथा हेल्थ बीमा योजना संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व सेवानिवृत्त अध्यापकों शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवानंदन प्रसाद वर्मा, जसकरन लाल वर्मा को बैंक के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज राना, लगुचा शाखा प्रबंधक, पूर्व ग्राम प्रधान झसिया बृजराज सिंह, शंभू दयाल वर्मा, अमर सिंह, राम सिंह, गुरू प्रसाद वर्मा, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم