बदमाशो ने व्यापारी को किडनैप कर मांगे पन्द्रह लाख



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना सिंगाही इलाके मे अज्ञात बदमाशो ने एक व्यापारी का अपहरण कर उसके परिजनो से पन्द्रह लाख की फिरौती मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर निवासी व्यापारी दिनेश (32) पुत्र रामनाथ का अज्ञात बदमाशो ने रविवार को अपहरण कर उसके परिजनो से पन्द्रह लाख रुपये की फिरौती देने को कहा। अपहृत व्यापारी के परिजना ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

बताते चले कि गत 22 नवम्बर को इसी गुड व्यापारी को बदमाशो ने अपहण करने के बाद दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसमे परिजनो ने फिरौती देकर उसे छुड़ाया था। इतना ही नही इलाके मे इससे पूर्व भी कई व्यापारियो के अपहरण की घटनाये प्रकाश मे आ चुकी है।

इस सम्बन्ध मे एसओ सिंगाही बीएल यादव से जानकारी करने पर उन्होने कहा कि किसी भी घटना में कोई भी तहरीर नहीं मिली है मोतीपुर गांव को रविवार की सुबह गया था। परिवार के लोगों ने कोई भी तहरीर देने से मना कर दिया, बिना तहरीर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post