लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी इलाके मे बीती रात चोरो ने एक सरदार
के झाले से लाखो की नकदी समेत करोड़ो का माल पार कर दिया। घटना की सूचना पाकर
पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जिला मुख्यालय से फारेन्सिक टीम को बुलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिचपरी निवासी बलकार सिंह पुत्र दर्शन सिंह
का परिवार बीती रात अपने घर मे सो रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब
परिजन सोकर जगे तो उन्हे घर के कमरे मे सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला तथा
अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवरात भी गायब मिले। वहीं घर के दूसरे कमरे मे बक्से
भी खाली पड़े मिले।
गृहस्वामी ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। सूचना
मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सी0बी0 सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम सिंह पवार व
उपनिरीक्षक अतुल कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं मौका मुआयना
करने के बाद जिला मुख्यालय से फारेन्सिक टीम को बुलवाया।
भुक्तभोगी गृहस्वामी के मुताबिक उसके कमरे मे रखी अलमारी मे लगभग 38 से 40
तोला सोने के जेवरात और करीब तीन लाख रुपये की नकदी रखी थी, साथ ही उसकी भतीजी की
गत सात दिसम्बर को शादी होने के चलते उसका जेवर भी उसी अलमारी मे रखा था।
घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी सी0बी0
सिंह ने बताया कि गृहस्वामी ने तहरीर दी है लेकिन चोरी गये सामान की सूची बाद मे
उपलब्ध करवाने की बात कही है। सामान की सूची मिलते ही पुलिस द्वारा मामले की
रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेगी।
फारेन्सिक टीम ने लिये फिंगर व फुट प्रिन्ट
लखीमपुर से पहुंचे फोरेन्सिक टीम के वैज्ञानिक विमल श्रीवास्तव व विशाल
गौड ने पूरे मकान का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने के बाद, खुले पड़े बक्सों व अलमारी
से फिंगर प्रिंट तथा मकान के आस पास से संदिग्ध फुटप्रिंट लेकर संरक्षित किये है।
Post a Comment