जिलाधिकारी गौरव दयाल ने ई गवर्नेंस वर्कशाप का किया शुभारम्भ




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने आज कलेक्टेट सभाकक्ष मे दीप प्रज्वलित कर ई गवर्नेंस वर्कशाप का शुंभारम्भ किया। इस कार्यशाला का आयोजन ट्रोन इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया गया।

डीएम ने कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली मे प्रक्रियाओं का सरलीकरण करते हुए आई0सी0टी0 का उपयोग कर दिन प्रतिदिन के प्रबन्धन सम्बन्धी कार्यों का सुगमता से निष्पादन करना, आम नागरिकों को जनोपयोगी सेवायें सुगमता से उपलब्ध कराना इत्यादि ई-गवर्नेंन्स की श्रेणी मे आता है।

उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेन्स प्रोजेक्ट के द्वारा मुख्य कोर इन्फ्रा स्ट्रक्चर के रूप मे स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क की स्थापना की गयी है, जिससे राज्य मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर तक कुल 885 नेटवर्क आपरेटिंग केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिनके माध्यम से शासकीय डाटा एवं सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से 2 एमबीपीएस बैन्डविड्स पर हो सकेगा। विभिन्न विभागों के डाटा, सूचनाओं एवं सेवाओं को राज्य मुख्यालय पर केन्द्रीयकृत रूप से रखने के उद्देश्य से स्टेट डाटा सेन्टर की स्थापना की गयी है।

सेवाओं की डिलीवरी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर 17088 जन सेवा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों मे जनमानस को उनके द्वार के समीप विभिन्न प्रकार की शासकीय सेवायें प्रदान की जा रही है, जिससे ग्रामीण जनता को सेवाओं के लिए शहर नहीं आना पड़ता है एवं उनके आने जाने वाले व्यय पर बचत हो रही है। यह जानकारी आई0टी0 एक्सपर्ट सुभाष टण्डन एवं भानू प्रताप सिंह द्वारा दी गयी।

कार्यशाला मे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व पंचायत, दूर संचार महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड, सहायक निदेशक सूचना, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post