लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे बीते दिनो दो महिलाओ से हुयी
लूटपाट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य
आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
ज्ञात हो कि बीती 04 दिसम्बर को थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे कचेहरी के
निकट दो महिलायें रिक्शे से अपने घर जा रहे थी तभी बाइक सवार बदमाशो ने महिलाओ से
मारपीट कर उनके पास मौजूद दो मोबाइल व दो हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये
थे। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।
गुरुवार को शहर कोतवाल शिव शम्भू किशोर जायसवाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम
ने हिदायत नगर मे मुखबिर की सूचना पर शिवम गुप्ता उर्फ लवी पुत्र राकेश कुमार
निवासी मोहल्ला संकटा देवी, शुभम् पाण्डेय पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी
गढ़ी रोड व प्रतीक कुमार खरे पुत्र अजीत खरे को गिरफ्तार किया जबकि इनका एक अन्य
साथी शिवा गौड़ अभी फरार है।
पुलिस
के अनुसार पकड़े गये तीनो आरोपितो ने बीते दिनो महिलाओ से हुयी लूट की बात को
स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व दो बगैर कागजात की
बाइके भी बरामद की है। पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इन्हे जेल भेजा
है।
Post a Comment