लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना सिंगाही इलाके मे उप निरीक्षक व सिपाही का गैर
जनपद तबादला होने के बाद भी वह चार्ज नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी राजनीतिक पहुंच के बल
पर यह लोग अपनी कुर्सियों पर जमे हुए हैं। दरोगा महत्वपूर्ण हलके का चार्ज संभाले
हुए हैं।
बताते चले कि जिले में छह साल पूरे हो जाने पर इन सभी का तबादला करीब एक
महीने पहले गैर जनपद कर दिया गया था। पुलिस स्थापना बोर्ड ने जिले में टाइम पूरा
कर चुके दरोगा रामदास वर्मा, सिपाही अनुपम मिश्रा, अमरीश पाठक, संजय राज, मुन्नी
लाल, सेवा राम और नवनीत का तबादला जिले से बाहर कर दिया था और चन्द्र भूषण तिवारी
का तबादला जिले मे हुआ था। तबादला आदेश जारी हुए करीब दो महीना होने को है लेकिन
कुछ सिपाही चार्ज नहीं छोड़ रहे हैं।
दरोगा चन्द्र भूषण तिवारी तो हलका नम्बर दो का चार्ज संभाल रहे हैं जिन्हे
लोग मिनी एसओ के नाम से पहचानते है इससे पहले भी इनका स्थानान्तरण हो चुका है मगर
अपनी पहुंच के जरिये इन्होने अपना स्थानान्तरण रूकवा लिया था। दरोगा राम दास वर्मा
तबादला होने के बावजूद छह साल से जिले में जमे हुए हैं।
इस बाबत जानकारी करने पर सीओ निघासन ने बताया कि जिन उपनिरीक्षक व सिपाही
का तबादला जिले से बाहर हुआ है उनको धीरे-धीरे रिलीव किया जा रहा है कुछ लोगों को
रिलीव भी किया जा चुका है, जल्द ही बाकी को भी रिलीव कर दिया जाएगा।
Post a Comment